8MP or 16MP camera wale phone me same photo click kaise kare - खूबसूरत हिंदी कविता

Recent Posts

8MP or 16MP camera wale phone me same photo click kaise kare

नमस्कार !
आज इस आर्टिकल में बात किया जाएगा कि कैसे हम 8MP औऱ 16MP कैमरा वाले मोबाइल फ़ोन से एक समान फ़ोटो कैसे क्लिक कर सकते है।

साथ ही इस आर्टिकल में यह भी बताया जाएगा कि DSLR Camera में कैसे फ़ोटो अच्छा क्लिक होता है।

सबसे पहले बात करते है कि Megapixel क्या होता है।

दोस्तो Megapixel का सीधा सा मतलब है million pixels यानिकि 1 Megapixel के बराबर 1million pixels होता है।

प्रत्येक पिक्सेल फ़ोटो के छोटी सी पार्ट को कैप्चर करता है औऱ सारे पिक्सेल को जोड़कर एक फोटो बनाई जाती है।

1 Megapixel फ़ोटो के साज़ में लंबाई 1152 और चौड़ाई 864 होती है।
2 Megapixel फ़ोटो के साज़ में लंबाई 1600 पिक्सेल और 1200 पिक्सेल होता है।

कैमरा में पिक्सेल के साथ-साथ camera  photo sensor अच्छा होना चाहिए 


मेरे प्यारे दोस्तो हम जब भी मोबाइल खरीदने जाते है तो हम देखते है कि कैमरा कितना Megapixel का है पर हम ये नही जानते है कि कैमरा में Megapixel ज्यादा होना ही काफी नही है, उसमे Photo sensor भी बड़ा होना चाहिए।

हम कभी भी मोबाइल खरीदने जाते है तो हम camera  photo sensor के बारे में बात नही करते है।

Mobile company's आज तक कभी भी photo sensor के बारे में बात नहीं की है।

आज कल जितने भी एंड्रॉइड मोबाइल फ़ोन मार्केट में आ रही है सभी में तीन-चार कैमरा रहती है और हम सस्ते दामो में ज्यादा कैमरा देखकर मोबाइल ज्यादा खरीद रहे है।

दोस्तों अगर मोबाइल तीन-चार कैमरा की जगह एक ही कैमरा में जोड़कर दाल देती तो हमारे लिए बहुत अच्छा होता और साथ ही फ़ोटो बहुत अच्छा आता पर इससे लोगों को मोबाइल खरीदने कि चाहत कम हो जाती।

Camera का Megapixel कम हो तो Photo कैसे अच्छा क्लिक करें।

ये बात जानना बहुत जरूरी है, क्या हम एक अच्छे कैमरा से ही अच्छा फ़ोटो क्लिक कर सकते है?

ऐसा बिल्कुल नही होता है कि एक अच्छा से ही अच्छा फ़ोटो क्लिक हित है, फ़ोटो क्लिक करने वाले पर निर्भर करता है।
अगर एक अच्छा फोटोग्राफर नही है तो आप DSLR से भी अच्छा फ़ोटो क्लिक नही कर सकते है।

फ़ोटो अच्छा क्लिक करने के लिए बहुत सी चीजों का ध्यान रखना पड़ता हैं।

Photo क्लिक करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

1 लाइटिंग
फ़ोटो में लाइट का ही सारा खेल होता है क्योंकि फोटोग्राफी में हम लाइट में मद्दत से किसी भी वस्तु का प्रतिबिंब बना लेते है।
  • लाइट के ऑपोज़िट साइड से कभी भी फ़ोटो अच्छा नही आता है, अगर आपको उसी साइट में ही फ़ोटो क्लिक करना है तो आपको shutter speed को कम करना पड़ेगा।
  • Shutter speed light को कैप्चर करने का टाइम है, जिसको लाइट के अनुसार कम और ज्यादा करना पड़ता है।
2 Holding Time
  • फ़ोटो क्लिक करने से पहले कैमरा को होल्ड करना पड़ता है, साथ ही आपको ओपजेक्ट को फोकस करना पाहता है।
  • फ़ोटो क्लिक करने बाद भी कैमरा को होल्ड करना बढ़ता है, जिससे लाइट अच्छी से कैप्चर होती है।
  • मोबाइल में जो कैमरा लगी होती है उसमें सेंसर का साइज छोटा होता है, जिसके कारण होल्डिंग थोड़ा सा बढ़ाना पड़ता है।
3 Angle
Photography में angle का अलग ही मीनिंग होता है। इसका जरूरत एक्सपोर्ट को ही होता है।




8MP or 16MP camera wale phone me same photo click kaise kare 8MP or 16MP camera wale phone me same photo click kaise kare Reviewed by Triveni Prasad on मार्च 04, 2020 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

#
Blogger द्वारा संचालित.