facebook messenger and whatsapp integration - खूबसूरत हिंदी कविता

Recent Posts

facebook messenger and whatsapp integration

Facebook ने हाल ही में घोसना किया है कि Facebook Messenger and WhatsApp integration में काम हो रहा है |

WABetaInfo के अनुसार ये कहाँ गया है कि दो सोशल मीडिया प्लातेफ़ोर्म में आपस में संचार करने कि बात कि जा रही है| अगर ये सुविधा हो जाती है तो हम सब आसानी से  Facebook Messenger and WhatsApp communicate कर सकते है |

WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, एलेसेंड्रो पलुझी नामक एक डेवलपर का कहना है कि एक स्थानीय डेटाबेस में कुछ तालिकाओं में कोड है जो अन्य व्हाट्सएप उपयोगकर्ताओं के साथ संदेशों और सेवाओं का प्रबंधन करने में मदद करेगा।

Facebook Messenger and WhatsApp integration से क्या फायदा होगा।

  • हम एक ही मोबाइल एप्प से फेसबुक और व्हाट्सएप को चला पाएँगे।
  • इससे मोबाइल का लोड भी कम हो जाएगा।
  • इसमें यूजर भी बढ़ेंगे।
  • हम दोनों में एक साथ कोई भी मैसेज को फॉरवर्ड कर सकते है।
  • व्हाट्सएप्प इमेज को हम डायरेक्ट फसेबूक में पोस्ट कर सकते है।
facebook messenger and whatsapp integration facebook messenger and whatsapp integration Reviewed by Triveni Prasad on अगस्त 10, 2020 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

#
Blogger द्वारा संचालित.