How to solve inverter battery heating problem in hindi - खूबसूरत हिंदी कविता

Recent Posts

How to solve inverter battery heating problem in hindi

दोस्तों आपसे सबसे पहले एक सवाल है कि आप कितने समय से इनवेटर का प्रयोग करते है ? 

आप निच्छे कमेंट करके बताए |

 

इस विडियो में आपको दिखाया गया है कि कैसे आप inverter battery heating problem को ठीक कर सकते है |

inverter battery heating problem 

1 overcharging 

दोस्तों inverter battery के heat होने का एक सबसे बड़ा कारण ये भी है, Overcharging.

overchaging कई कारणों से हो सकता है |
  • inverter ख़राब होने पर |
  • battery पुराना होने पर |

Inverter ख़राब होने पर

दोस्तों ऐसा भी हो सकता है कि जब इनवेटर बैटरी को फुल चार्ज करने के बाद भी charging को बंद न कर पा रहा हो |
अगर ऐसा होता है तो आप विडियो को देखे सलूशन कैसे करना है दिखता गया है |

battery पुराना होने पर

जब battery नया होता है उस time battery अच्छा से चार्ज लेता है जैसे-जैसे पुराना होते जाता है charging कैपेसिटी कम होते जाता है |

Inverter में charging mode के लिए एक स्विच होता है जिससे charging कर्रेंट कण्ट्रोल होता है |

इससे दो टाइप होता है |

  • high
  • low

High Mode

इस मोड में Inverter battery को 14.7 Volt तक चार्ज करता है साथ ही इसमें Current भी high होता है|
जब battery 14.7 Volt तक चार्ज हो जाता है तब Inverter चार्ज करना बंद कर देता है|

Low Mode

इस मोड  में Inverter battery को 13.7 Volt तक चार्ज करता है साथ ही इसमें Current भी high होता है|
जब battery 13.7 Volt तक चार्ज हो जाता है तब Inverter चार्ज करना बंद कर देता है|

अगर आपका Inverter battery होता है तो उसके स्विच को low मोड में कर दे , साथ ही आपको पता नहीं है कि कैसे है स्विच को चेंज करते है तो उप्पर के विडियो को देखे उसमे दिखाया गया है कि कैसे स्विच को चेंज करना है|

Inverter battery heat होने पर क्या होता है|

  • Inverter battery का पानी बहुत ही जल्दी ख़त्म होगा |
  • पूरा रूम में गैस भर जाएगा |
  • आपका Inverter battery फट भी सकता है |
How to solve inverter battery heating problem in hindi How to solve inverter battery heating problem in hindi Reviewed by Triveni Prasad on अक्तूबर 05, 2020 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

#
Blogger द्वारा संचालित.