"देखने में तो बहुत आसान है "
ये रास्ता
क्योंकि तेरा नहीं है अभी इससे कोई वास्ता
पर जब एक इसपर चलकर देखोगे तुम
और स्वाद कठिनाइयों के चखोगे तुम
यकीनन हो जायेगा तुम्हें इस बात का अंदाज
कि उतना आसान नहीं है
तमाम मुश्किलों को सहकर किसी रास्तें में बने रहना
जितना आसान होता है उस रास्ते का आगाज |
-: प्रीति रानी :-
देखने में तो बहुत आसान है
Reviewed by Triveni Prasad
on
नवंबर 01, 2020
Rating:
Reviewed by Triveni Prasad
on
नवंबर 01, 2020
Rating:


कोई टिप्पणी नहीं: